➡दिल्ली- शराब की दुकानों को लेकर बड़ा फैसला, शर्तों के साथ शराब की दुकानें खुलेंगी, बाजार से अलग शराब की दुकानें खुलेंगी, सभी जोन में शर्त के साथ शराब की बिक्री, शॉपिंग माल में शराब की दुकान नहीं खुलेगी, रेड जोन में शराब की दुकानों के लिए शर्त लागू, ग्रीन,आरेंज जोन में शर्तों के साथ खुलेंगी दुकान।
➡पंजाब- अमृतसर में 50 श्रद्धालु कोरोना पॉज़िटिव, अमृतसर में 136 श्रद्धालु कोरोना पॉज़िटिव, पंजाब का आंकड़ा 700 के क़रीब पहुंचा।
➡लखनऊ- स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी किए, यूपी में 2328 लोगों को कोरोना, यूपी में कोरोना से 42 लोगों की मौत, आज यूपी में 116 कोरोना मरीज मिले, आगरा में 497 कोरोना के मरीज, आगरा में कुल 14 लोगों की कोरोना से मौत, लखनऊ में कोरोना के 214 मरीज हैं, लखनऊ में आज 8 नए कोरोना मरीज, गाजियाबाद में कोरोना के 65 मरीज हैं, नोएडा में 154 कोरोना के मरीज हैं, कानपुरनगर में कोरोना के 222 मरीज हैं, कानपुरनगर में कोरोना से अबतक 4 की मौत, मुरादाबाद में कोरोना के 110 मरीज हैं, वाराणसी में कोरोना के 61 मरीज हैं, शामली में कोरोना के 27 मरीज हैं, बुलंदशहर में कोरोना के 53 मरीज, हापुड़-33, बस्ती में 25 कोरोना मरीज, अलीगढ़ में कोरोना के 35 मरीज, मेरठ में 2 नए केस,कुल 107 मरीज, फिरोजाबाद में 13 नए केस,कुल 124 मरीज, सहारनपुर में नए 5 केस,कुल 192 मरीज, रायबरेली में 44 कोरोना के मरीज, बिजनौर में 32 कोरोना के मरीज।
➡लखनऊ- मुख्य सचिव आरके तिवारी का आदेश, हॉटस्पॉट क्षेत्रों के बाहर दुकान खोलने की अनुमति, ग्रामीण क्षेत्रों- छोटे कस्बों में खोलने की अनुमति, निर्माण सामग्री, ईंट, सीमेन्ट, मौरंग, बालू की दुकान, सरिया, हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयर की दुकान खुलेगी, दुकानों को सशर्त खोले जाने की अनुमति-मुख्य सचिव, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए-तिवारी, केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन कराएं-तिवारी।
➡लखनऊ- पीजीआई से कोरोना जांच आंकड़े, जिलों से 558 जांच के सैंपल आए-पीजीआई, मुरादाबाद के 4 सैंपल पॉजिटिव -पीजीआई, रामपुर का एक सैंपल पॉजिटिव-पीजीआई, 23 मरीज राजधानी कोरोना अस्पताल में भर्ती, 3 गंभीर मरीज इमरजेंसी में भर्ती-पीजीआई, 13 पॉजिटिव पेशेंट आइसोलेशन में भर्ती-पीजीआई, 7 पॉजिटिव मरीज आईसीयू में भर्ती-पीजीआई।
➡प्रयागराज- यूपी बोर्ड से बड़ी खबर, 5 मई से कॉपियों का मूल्यांकन होगा शुरू, बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन होगा शुरू, 25 मई तक मूल्यांकन कार्य होगा पूरा, सोशल डिस्टेंसिंग का भी होगा पालन, मूल्यांकन केंद्रों के पास धारा 144 लागू, 100 मीटर के दायरे में धारा 144 रहेगी, केंद्रों में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं करेगा प्रवेश, बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने दी जानकारी।
➡लखनऊ- यूपी को भयंकर वित्तीय नुकसान हुआ, वित्त विभाग की चौकानें वाली रिपोर्ट, अप्रैल में यूपी को 2012 करोड़ राजस्व, औसतन 15 हजार करोड़ महीने का टैक्स, अप्रैल में सिर्फ 2012 करोड़ टैक्स मिला, जीएसटी और आबकारी टैक्स लड़खड़ाया, स्टॉम्प,परिवहन और खनन टैक्स गिरा, कोरोना लॉकडाउन से यूपी को बड़ा नुकसान।
➡लखनऊ- सिपाही ने सिविल ड्रेस में मारा छापा, चिनहट थाने में तैनात सिपाही मोनू ने चेक किया, 6 सौ रुपये का ब्लैक में मसाला खरीदा, ACP के निर्देश पर पुलिस टीम का छापा, करीब 5 लाख रुपये का मॉल बरामद किया, यादव होटल के पास मसाला बरामद, धड़ल्ले से बिक रहा था पान-मसाला,सिगरेट।
➡लखनऊ- लॉकडाउन में पुलिस अधिकारी तोड़ रहे नियम, निगोहा में वर्दीधारी पुलिस वालों ने तोड़े नियम, लॉकडाउन का खुलेआम कर रहे उल्लंघन, कपड़े की दुकान खुलवाकर कर बिना मास्क घुसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।
➡कानपुर- सेनेटाइजेशन में भ्रष्टाचार का खेल, मोटा माल गटकने के चक्कर में कई कंपनियां, सेनेटाइजर सप्लाई करने में हो रही मुनाफाखोरी, नगर आयुक्त की सूझबूझ से कंपनियां बेनकाब, सोडियम हाइपोक्लोरेट का कराया लैब परीक्षण, सोडियम हाइपोक्लोरेट टेस्ट में पूरी तरह फेल, एक कंपनी के सेनेटाइजर में क्लोरीन ही नहीं, खराब केमिकल स्टॉक लौटाया, कार्रवाई कब ?, कोरोना त्रासदी से निपटने की ये कैसी तैयारी ?, क्या महामारी में भी मुनाफा देखेंगी कंपनियां ?, ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई का चाबुक जरूरी है।
➡वाराणसी- बीएचयू में नहीं रुकेगी कोरोना की टेस्टिंग, 3 दिन तक लैब बंद करने का आदेश था, मरीज मिलने के बाद दिया था आदेश, महिला साइंटिस्ट की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव, बीएचयू ने जारी किया प्रेस रिलीज, बीएचयू में जारी रहेगी कोरोना की टेस्टिंग।
➡अम्बेडकरनगर- 1.5 लाख का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल, बदमाश लईक पुलिस मुठभेड़ में घायल, भाग रहा साथी बदमाश भी गिरफ्तार, टाण्डा SHO पर बदमाश ने की फायरिंग, टांडा कोतवाली क्षेत्र के बसखारी पर मुठभेड़, 8 माह पूर्व बैंक की डकैती में था वांछित, 42 लाख की दिनदहाड़े डकैती का मेन अभियुक्त।
➡श्रावस्ती- श्रावस्ती में एक और कोरोना मरीज मिला, कुछ दिन पहले मुम्बई से आया था व्यक्ति, सिरसिया के मॉडर्न स्कूल में था क्वारेंटाइन, युवक की जांच रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, श्रावस्ती में कोरोना मरीजों की संख्या 6.
➡सुल्तानपुर- राष्ट्रीय पोर्टबिलिटी राशनकार्ड्स योजना शुरु, योजना की शुरूआत करने का पहला जिला बना, दो लाभार्थियों को दिया गया राशन, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं दोनों पात्र, जिले के भदैयां,धनपतगंज ब्लॉक के पात्र।
➡बाराबंकी- छेड़छाड़ का विरोध करना पड़ा महंगा, गुंडों ने की लड़की से छेड़छाड़, भाई के मना करने पर गुंडों ने पीटा, ईट-डंडे से मारकर किया लहूलुहान, तहसील फतेहपुर के अचैचा का मामला।
➡रामपुर- कोरोना का नया मामला आया सामने, तहसीलदार के अर्दली को कोरोना, अर्दली को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, रामपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या 26, सीएमओ सुबोध कुमार ने की पुष्टि।
➡बाराबंकी- फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, युवती का अपहरण कर की थी हत्या, हत्याकर शव को नदी में फेंक था, थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लोनी कटरा के बेहटा गांव का मामला।
➡फर्रुखाबाद- भाई ने भाई की गोली मारकर हत्या की, जमीनी विवाद में भाई ने मारी गोली, जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने आरोपी भाई को किया अरेस्ट, कायमगंज के छप्पट्टी मोहल्ले की घटना।
➡औरैया- सड़क दुर्घटना में सिपाही की मौत, अयाना थाने में तैनात था सिपाही विवेक, सैफई में उपचार के दौरान हुई मौत, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हुआ था हादसा।
➡मथुरा- मथुरा में दो नए कोरोना के मरीज मिले, चौबिया पाड़ा निवासी 2 लोग पॉजिटिव, मथुरा में कुल 16 कोरोना के मरीज, मथुरा सीएमओ ने की पुष्टि।
➡रायबरेली- जिले में अब तक 981 सैम्पलों की जांच, रायबरेली में अब तक 44 केस पॉजिटिव, 669 निगेटिव, 265 रिपोर्ट आना बाकी, एसीएमओ ने दी जानकारी।
➡बरेली- रेड जोन में आया बरेली जनपद, बरेली में और बढ़ाई गई सख्ती, 3 हॉटस्पॉट की ड्रोन से निगरानी, घरों की छतों पर ईंट,पत्थरों का जखीरा, एफआईआर दर्ज करने के आदेश।
➡बहराइच - बहराइच में एक साथ 5 कोरोना मरीज मिले, मुम्बई से लौटे 5 मरीज़ कोरोना पॉजिटिव मिले, बहराइच में कुल 14 कोरोना मरीज, सीएमओ सुरेश सिंह ने की पुष्टि।
➡सुल्तानपुर- गोमती नदी में डूबकर युवक की मौत, नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, देहात कोतवाली के बेलामोहन की घटना।
➡उन्नाव- सफाई इंस्पेक्टर-सभासद पति विवाद का मामला, नाराज सफाई कर्मियों ने काम रोका, सभी सफाई कर्मियों ने गाड़ियां खड़ी की, चेयरमैन प्रतिनिधि सुलह करवाने में जुटे।
➡प्रयागराज- लॉकडाउन में भी शराब माफिया सक्रिय, एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार, अंग्रेजी शराब और बियर बरामद की, मऊआइमा इलाके से की गई गिरफ्तारी।
➡हरदोई- हरियाणा से बिहार के लिए निकले मजदूर, साइकिल से ही बिहार जा रहे 11 मजदूर, लगातार 10 दिन से चलकर हरदोई पहुंचे।